हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वोकल फॉर लोकल: मेड-इन-सिरमौर उत्पादों की लगेगी 3 दिवसीय प्रदर्शनी, राजीव बिंदल करेंगे शुभारंभ - made in sirmour exhibition news

गुरुवार दोपहर बाद नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रधानामंत्री मोदी के वोकल फॉर लोकल के संदेश के तहत मेड इन सिरमौर मुहिम को शुरू किया है, जिसके तहत विभिन्न उत्पाद स्थानीय स्तर पर ही तैयार किए गए है.

DC sirmour
DC sirmour

By

Published : Oct 1, 2020, 7:58 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के संदेश को हकीकत में बदलने का प्रयास किया है. इसी के तहत जिला प्रशासन ने मेड इन सिरमौर के तहत स्थानीय स्तर पर ही कई उत्पादों को तैयार किया है. इन्हीं उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 2 अक्टूबर से लगाई जा रही है. गांधी जयंती के अवसर पर नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे.

गुरुवार दोपहर बाद नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रधानामंत्री मोदी के वोकल फॉर लोकल के संदेश के तहत मेड इन सिरमौर मुहिम को शुरू किया है, जिसके तहत विभिन्न उत्पाद स्थानीय स्तर पर ही तैयार किए गए है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर ने बताया कि मेड इन सिरमौर के तहत जहां प्रशासन ने गाय के गोबर से विभिन्न उत्पाद जैसे दीपावली के लिए गोबर के दीये व गमले आदि तैयार किए हैं. वहीं, सिरमौर लाइट्स के माध्यम से दीपावली के लिए ही मेड-इन-सिरमौर लड़ियां तैयार की गई है. इसके अलावा मेरा बैग-मेरी दुकान व मेरा बैग व मेरा-मकान पोर्टेबल बैग में तैयार किए गए है, जोकि मेड-इन-सिरमौर के नाम से उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा आयुष कीट प्लस इत्यादि कई उत्पाद प्रदर्शनी में बिक्री के लिए लगाए जाएंगे.

गांधी जयंती पर दो अक्टूबर से इन सभी उत्पादों की चौगान मैदान में प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा और यह प्रदर्शनी तीन दिनों तक चलेगी. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल करेंगे.

कुल मिलाकर जिला प्रशासन प्रधानमंत्री मोदी के लोकल वोकल के संदेश से प्रेरणा लेते हुए मेड-इन-सिरमौर के तहत विभिन्न प्रकार के उत्पाद स्थानीय स्तर पर ही तैयार करने का प्रयास कर रहा है, जिसमें कामयाबी भी मिलती दिखाई दे रही है. साथ ही इसका एक मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार लाना है.

पढ़ें:शिमला के रिज मैदान पर फोटो प्रदर्शनी लगाकर दिखाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details