नाहन: जिला सिरमौर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स में शामिल एनसीसी सहित एनएसएस के स्वयं सेवकों को पिछले एक महीने से लोगों को जागरूक करने के लिए तैनात किया गया. एनसीसी कैडेट और एनएसएस के स्वयं सेवी लोगो को बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते देखे जा रह हैं.
इसी के मद्देनजर इन स्वयं सेवकों की सेवाओं के अंतिम दिन डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने नाहन में तैनात किए गए एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के स्वयं सेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा दी गई अमूल्य सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने व सेनिटाइजर का इस्तेमाल सहित सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसी आदतों के बारे में जागरूक करने में एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि अब यह एनएसएस व एनसीसी स्वयंसेवक अपनी पंचायतों, गांव व घरों में जाकर लोगों को आयुष किट, सामाजिक दूरी, मास्क पहनने, कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की आदत को आगामी समय में भी बनाए रखने का प्रचार अपने क्षेत्रों में करेंगे.
डीसी ने कहा एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवक अपने क्षेत्र के लोगों विशेषकर छोटे बच्चे व 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, होम क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों के मनोबल को बढ़ावा देंगे. साथ ही होम क्वारंटाइन के दौरान घर से बाहर न निकलने के लिए भी जागरूक करेंगे. साथ ही आयुष किट के उपयोग के लिए भी प्रेरित करेंगे. उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स व स्वयंसेवकों का बेहतरीन सेवाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया.
वहीं, एनसीसी कैडेट्स मुश्किल की इस घड़ी में दी गई सेवाओं को लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. एनसीसी कैडेट का कहना है कि वह पिछली 16 अप्रैल से लगातार कर्फ्यू में ढील के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे थे. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने आदि के बारे में जागरूक किया गया. कोरोना से कोई डर नहीं था, बल्कि वह पूरी सुरक्षा के साथ सेवाएं देते थे. मुश्किल के इस समय में सेवाएं देने पर उन्हें बहुत अच्छा लगा है. आगे भी वह लोगों को जागरूक करते रहेंगे.
कुल मिलाकर एनसीसी के कैडेट्स ने कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया और कोरोना के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें:सिरमौर में सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति, हफ्ते में 3 दिन खुलेंगी दुकानें