हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, डीसी ने लोगों को दी सख्त हिदायत - सिरमौर में कोरोना के मामले

देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला सिरमौर में भी कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में डीसी सिरमौर ने लोगों से अपली की है कि वह सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 17, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:49 PM IST

नाहन: कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने सिरमौर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमण के बढ़ने का एक बड़ा कारण लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना है. ऐसे में डीसी सिरमौर ने आगाह करते हुए कहा कि यदि लोग नियमों का पालन नहीं करते तो वह खुद ही कोरोना वायरस को न्योता दे रहे हैं.

कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील

डीसी ने सभी लोगों से सख्त लहजे में कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की है. डीसी सिरमौर डॉक्टर आर. के परूथी ने कहा कि जिले में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज की तारीख में जिले में 598 एक्टिव मामले हैं, जिसमें से 576 लोग होम आइसोलेशन में हैं. शेष 22 लोग कोविड हेल्थ सेंटर और अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

वीडियो.

कोरोना के मामले में लगातार हो रहा इजाफा

डीसी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग मास्क का नियमित रूप से इस्तेमाल करें. हाथों को नियमित रूप से धोते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. प्रोटॉकाल फॉलो किए बिना संक्रमण को नहीं रोका जा सकता.

बता दें कि जिला में पिछले 16 दिनों में कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इतने कम समय में ही जिला में साढ़े 700 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:खतरनाक कोरोना! हिमाचल में UK स्ट्रेन के 5 मामले आए सामने

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details