नाहन: कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने सिरमौर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमण के बढ़ने का एक बड़ा कारण लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना है. ऐसे में डीसी सिरमौर ने आगाह करते हुए कहा कि यदि लोग नियमों का पालन नहीं करते तो वह खुद ही कोरोना वायरस को न्योता दे रहे हैं.
कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील
डीसी ने सभी लोगों से सख्त लहजे में कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की है. डीसी सिरमौर डॉक्टर आर. के परूथी ने कहा कि जिले में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज की तारीख में जिले में 598 एक्टिव मामले हैं, जिसमें से 576 लोग होम आइसोलेशन में हैं. शेष 22 लोग कोविड हेल्थ सेंटर और अस्पताल में उपचाराधीन हैं.