हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चालान के बावजूद भी नहीं सुधरने वाले मीट विक्रेताओं की दुकानें होंगी सील: डीसी सिरमौर - Meat Shops in Nahan

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि खासकर नाहन शहर में मीट विक्रेता मीट को कवर न कर खुले में ही रख बेच रहे हैं. साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में संबंधित दुकानों के समीप से गुजरना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि नाहन शहर में बार-बार जागरूक करने और चालान करने के बावजूद भी न सुधरने वाले मीट विक्रेताओं की दुकानें अब सील होंगी.

DC Sirmaur warning to meat sellers
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम

By

Published : Mar 1, 2023, 6:00 PM IST

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम

नाहन:सिरमौर जिला खासकर नाहन शहर में बार-बार जागरूक करने और चालान करने के बावजूद भी न सुधरने वाले मीट विक्रेताओं की दुकानें अब सील होंगी. जिला प्रशासन अब ऐसे मीट विक्रेताओं को बख्शने के मूड में नहीं हैं. लिहाजा इसको लेकर प्रशासन ने दो टूक शब्दों में आखिरी चेतावनी जारी करते हुए संबंधित विभागों को सीधे दुकानें सील करने के सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल जिला प्रशासन को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि खासकर नाहन शहर में मीट विक्रेता मीट को कवर न कर खुले में ही रख बेच रहे हैं. साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में संबंधित दुकानों के समीप से गुजरना मुश्किल हो रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग, नगर परिषद आदि ने इसको लेकर कई बार मीट विक्रेताओं को जागरूक भी किया.

यही नहीं खुले में मीट की बिक्री करने व साफ-सफाई का ध्यान न रखने पर चालान भी किए गए. चालान की कार्रवाई के बावजूद भी कुछेक मीट विक्रेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लिहाजा शिकायतें मिलने का सिलसिला जारी था. यही वजह है कि प्रशासन ने बार-बार नियमों की अवहेलना करने वाले मीट विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन के समक्ष ऐसी भी शिकायतें आ रही थी कि काफी संख्या में मीट विक्रेता स्लॉटर हाउस का प्रयोग न कर अपनी दुकानों में ही खुले में एनिमल्स की स्लोटरिंग (काट) कर रहे हैं. इस दिशा में भी प्रशासन ने एक निगरानी टीम का गठन किया है, जो इस पूरे कार्य पर बारीकी से नजर रखेगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि स्लॉटर हाउस में ही एनिमल्स की स्लोटरिंग की जाए. प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि पशुपालन अधिकारी इस बात की भी जांच करेंगे कि किसी एनीमल में कोई बीमारी या फिर वह प्रेगनेंट तो नहीं हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही स्लोटरिंग की परमिशन दी जाएगी.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को देखते हुए इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानूनी रूप से भी यह अनिवार्य कार्य हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बार-बार नियमों की अवहेलना करने और चालान करने के बावजूद भी न मानने वाले मीट विक्रेताओं की दुकानें सील करने के लिए कहा गया है. स्लाटर हाउस में ही एनिमल्स की स्लोटरिंग होगी. इसके लिए टीम भी बनाई गई है. बता दें कि जिला प्रशासन ने नाहन शहर के स्लॉटर हाउस को भी ठीक प्रकार से संचालित करने के निर्देश नगर परिषद को दिए हैं, ताकि एनीमल्स की स्लोटरिंग आदि करने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें-एक्साइज डिस्प्यूट्स के 50,000 मामलों को सेटल करने के लिए सरकार लाई वन टाइम रिलेक्सेशन स्कीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details