हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्छाद उपचुनाव: 30 तक होगी नामांकन प्रक्रिया, DC सिरमौर ने कहा 20% पोलिंग स्टेशन पर लगेंगे कैमरे - डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय के बचत भवन में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को उपचुनाव के बारे में प्रशासन की तरफ से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी

By

Published : Sep 27, 2019, 5:50 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को डीसी कार्यालय के बचत भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी रूबरू हुए. इस दौरान डीसी ने उपचुनाव के बारे में पत्रकारों को विस्तृत रूप से जानकारी दी.

बता दें कि 21 अक्टूबर को पच्छाद में उपचुनाव होने हैं, लिहाजा जिला प्रशासन ने चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चली हुई है, लेकिन किसी की तरफ से अभी तक कोई नामांकन पत्र नहीं आया है.

जबकि नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. एक अक्टूबर को राजगढ़ में नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और तीन अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि 24 अक्टूबर को राजगढ़ के डिग्री कॉलेज में ही चुनाव की मतगणना की जाएगी.

वीडियो

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 113 पोलिंग स्टेशन है. पच्छाद में कुल 74485 वोटर है, जिनमें 37730 पुरुष व 36176 महिला मतदाता शामिल हैं. इनमें से 298 दिव्यांग वोटर भी है, जिनके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. हर पोलिंग स्टेशन के लिए जो पोलिंग पर्सन लगेगा, उनकी ट्रेनिंग की उचित व्यवस्था की जा रही है.

डॉ. आरके परुथी ने बताया कि यह चुनाव सुचारू रूप से हो इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ भी चर्चा हो चुकी है, जिनसे आग्रह किया गया है कि इस चुनाव में पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखा जाए. पॉलिथीन और डिस्पोजल को कम से कम इस्तेमाल में लाया जाए और साथ ही चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरकार की योजनाओं से संबंधित जो भी होर्डिंग जगह-जगह लगे थे, उन्हें आचार संहिता लागू होते ही हटा दिया गया है. पूरे जिला में चुनाव आचार संहिता लागू है. पिछले चुनाव में जहां 10% कैमरे लगाए गए थे, लेकिन इस बार 20% पोलिंग स्टेशन पर कैमरे लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details