नाहन:सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में सोमवार शाम कोटी-उतरोउ सड़क मार्ग पर हुए हादसे में मृतकों की संख्या 11 हो गई है. बीते कल जहां हादसे में 10 लोगों ने दम तोड़ दिया था, वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 21 वर्षीय अक्षय की भी पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच चुकी है.
दूसरी तरफ डीसी सिरमौर डॉ. आरके गौतम ने मंगलवार को दुर्घटना की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था कि ये हादसा मानवीय भूलके कारण हुआ है या इसके पीछे कोई और कारण हैं. डीसी सिरमौर ने बताया कि पिकअप दुर्घटना में 6 सदस्यों की कमेटी गठित कर मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इस कमेटी की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी शिलाई सुरेश सिंघा करेंगे, जोकि एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
डीसी ने बताया कि इस कमेटी में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई प्रमोद उपरेती, सहायक अभियंता यांत्रिक लोक निर्माण विभाग उपमंडल नाहन कमल शर्मा, थाना प्रभारी शिलाई एमआर ठाकुर, तहसीलदार शिलाई निशा आजाद, खंड चिकित्सा अधिकारी शिलाई अभय राणा सदस्य होंगे. डीसी ने बताया कि गत दिन दुघर्टनाग्रस्त वाहन में 12 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति पीजीआई चंडीगढ़ में अभी भी उपचाराधीन है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मृतकों व घायलों के परिजनों को अग्रिम राहत के तौर पर राहत राशि मौके पर ही जारी कर दी गई है.
बता दें कि सोमवार को शिलाई में कोटी-उतरोई सड़क मार्ग पर बारातियों से भरी एक बोलेरो कार खाई में गिर गई थी. हादसे में मौके पर 9 लोगों ने दम तोड़ दिया था. वहीं, एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 2 व्यक्तियों को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, जहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: सिरमौर सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का एलान