हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक कचरा प्रबंधन में जिला सिरमौर देश भर में नंबर 2, DC सिरमौर को आमिर खान ने किया सम्मानित

नई दिल्ली में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के उन्नत समाधान के लिए जिला सिरमौर को दूसरा स्थान मिला है. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार प्रकट किया है. जानिए पूरी खबर.

DC Sirmaur honored by  Aamir Khan in Delhi
दिल्ली में सम्मानित हुए DC सिरमौर

By

Published : Jan 12, 2020, 6:45 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के उन्नत समाधान के लिए दूसरा स्थान प्राप्त करने पर शनिवार को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया. यह सम्मान उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी को सचिव जल शक्ति मंत्रालय परमेश्वरन अय्यर और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान के हाथों मिला.

डीसी सिरमौर ने सभी लोगों से इस मुहिम में जुड़ने का अनुरोध किया है, ताकि जिला सिरमौर स्वच्छता के क्षेत्र में जल्द ही पहला स्थान प्राप्त कर सके. उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर को 5 जून 2020 तक पूर्णतया स्वच्छ बनाने का लक्ष्य है, जिसके लिए उन्होंने सभी पंचायतों, महिला मंडलों, नव युवक मंडलों व स्वयं सहायता समूहों से प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया है.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि यह सम्मान जिला सिरमौर के लिए गर्व की बात है. यह सम्मान जिलावासियों का प्रशासन को स्वच्छता के क्षेत्र में अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने जिला के सभी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, सभी पंचायतों, स्वयं सहायता समूहों, सभी युवक मंडलों, जिला के सभी अधिकारियों सहित कर्मचारियों को प्लास्टिक के निष्पादन और पॉली ब्रिक्स बनाकर जिला को स्वच्छ करने और इस सम्मान के लिए धन्यवाद भी किया है.

बता दें कि भारत सरकार ने वर्ष 2019 में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए मुहिम छेड़ी थी, जिसके तहत पॉलीथीन के बेहतर निष्पादन के लिए प्रयास करने वाले चार जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया था, जिसमें जिला सिरमौर को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर नई दिल्ली में सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:शिलाई में नशे से युवाओं को दूर रखने की पहल, युवा दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details