नाहनःदेश सहित प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हुई. सिरमौर जिला भी इससे अछूता नहीं रहा. हालांकि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन संक्रमण की तीसरी लहर और अधिक घातक होने की संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने जिलावासियों को 3-सी, 2 डब्ल्यू व 1-वी का मंत्र दिया है.
3-सी, 2 डब्ल्यू व 1-वी का अर्थ
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जिलावासी बच भी सकते हैं, बेशर्ते उन्हें 3-सी, 2 डब्ल्यू व 1-वी की सख्ती से पालना करें. डॉ. परूथी ने 3-सी का मतलब सांझा करते हुए कहा कि पहले सी का मतलब क्राउडेड प्लेस यानी भीड़भाड़ वाले स्थान पर न जाएं और यदि जाना भी पड़े, तो बिना मास्क के न जाएं. दूसरा सी मतलब कन्फ्राइंड प्लेस यानी जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, वहां पर वेंटिलेशन (हवा) की व्यवस्था होनी चाहिए. तीसरा-सी मतलब कलोज कॉन्टेक्ट से अभी बचना चाहिए, क्योंकि कोरोना से पहले का जो जीवन होता था, उसे लौटने में अभी समय लगेगा.
2-डब्ल्यू को लेकर डीसी ने बताया कि पहले डब्ल्यू का मतलब वियर मास्क यानी जब भी लोग घर से निकलें, तो मास्क सही तरीके से पहनकर ही निकलें. दूसरे डब्ल्यू का मतलब यानी वाशिंग हैंड यानी जब भी बाहर से वापिस घर लौटते हैं तो अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं.