हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालाअंब-पांवटा साहिब में हवा-पानी की गुणवत्ता को सुधारने का किया जा रहा प्रयासः DC सिरमौर - डीसी सिरमौर डॉ.आरके परूथी

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि प्रशासन ने उद्योग, कृषि व उद्यान विभागों के साथ मिलकर इस दिशा में एक और कदम उठाया है. अब यहां वायु और जल शोधक पौधे लगाए जाने की भी योजना बनाई गई है.

Efforts for improving  quality of air and water in Kalamb and Paonta Sahib by district administration
कालाअंब-पांवटा साहिब में हवा-पानी की गुणवत्ता को सुधारने का किया जा रहा प्रयास

By

Published : Mar 1, 2021, 6:07 PM IST

नाहनःसिरमौर के डीसी डॉ.आर.के. परूथी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. सिरमौर के डीसी डॉ. आरके परूथी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और पांवटा साहिब में वायु-जल की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. डीसी सिरमौर ने बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कालाअंब व पांवटा साहिब की हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अब भी उस दिशा में काफी कार्य करने की आवश्यकता है.

वीडियो.

पढ़ें:कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा

पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाई-वे अथाॅरिटी को निर्देश जारी

पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाई-वे अथाॅरिटी को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित क्षेत्रों में सड़कों पर धूल कम से कम उड़ें. साथ ही कृषि व बागवानी विभागों को किसानों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. उद्योगों में भी कम से कम प्रदूषण करने के लिए कहा गया है.

डीसी ने बताया कि प्रशासन ने उद्योग, कृषि व उद्यान विभागों के साथ मिलकर इस दिशा में एक और कदम उठाया है. अब यहां वायु और जल शोधक पौधे लगाए जाने की भी योजना बनाई गई है. डीसी ने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में पानी व हवा की गुणवत्ता में ओर अधिक सुधार हो, इसके लिए जिला प्रशासन सभी विभागों के साथ मिलकर कार्य करेगा.

हवा-पानी की गुणवत्ता के सुधार के लिए प्रयासरत प्रशासन

बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कालाअंब व पांवटा साहिब क्षेत्र में हवा व पानी की गुणवत्ता के सुधार को लेकर सिरमौर प्रशासन प्रयासरत है. यही वजह है कि संबंधित क्षेत्रों की हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार भी आया है.

पढ़ें:NHPC के 3 अधिकारी और BHEL के 1 इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details