नाहनःसिरमौर के डीसी डॉ.आर.के. परूथी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. सिरमौर के डीसी डॉ. आरके परूथी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और पांवटा साहिब में वायु-जल की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. डीसी सिरमौर ने बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कालाअंब व पांवटा साहिब की हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अब भी उस दिशा में काफी कार्य करने की आवश्यकता है.
पढ़ें:कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा
पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाई-वे अथाॅरिटी को निर्देश जारी
पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाई-वे अथाॅरिटी को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित क्षेत्रों में सड़कों पर धूल कम से कम उड़ें. साथ ही कृषि व बागवानी विभागों को किसानों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. उद्योगों में भी कम से कम प्रदूषण करने के लिए कहा गया है.