नाहन: पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए जिला सिरमौर की 194 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जा चुका है. यह जानकारी डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके परूथी ने दी.
11 दिसंबर तक अंतिम प्रकाशन
डीसी सिरमौर ने बताया कि शेष नवगठन में शामिल 65 ग्राम पंचायतों की सूचि का अंतिम प्रकाशन 11 दिसंबर तक कर दिया जाएगा. उन्होनें जिला की 194 ग्राम पंचायतों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत की मतदाता सूचियों में अपने नाम की पड़ताल करके यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल है.