नाहन: नेशनल ग्रीन टिब्यूनल के निर्देशों पर सिरमौर प्रशासन ने भी जिलावासियों से इस बार ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की है. प्रशासन ने दीपावली पर जहां कम से कम पटाखे फोड़ने का आह्वान किया है, वहीं इस बार गोमयी ज्योति नाम से बाजार में उतारे गए गोबर के दीयों को जलाकर दीवाली रोशन करने की अपील भी की है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि एनजीटी ने निर्देशों के मुताबिक जहां पर एयर पॉल्यूशन की समस्या है, वहां पर पटाखों के चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. डीसी ने कहा कि जिला के कालाअंब व पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्रों में हालांकि पिछले एक साल से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी इस मामले में सचेत रहने की जरूरत है. लिहाजा ज्यादा स्मोक वाले पटाखों का उनका कम से कम इस्तेमाल करें और ग्रीन दीवाली मनाएं. डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए गोमयी ज्योति दीपक जलाएं और खुशियां मनाएं.