नाहनःजिला सिरमौर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गत दिनों नाहन में हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने जिला में ऑक्सीजन बेड क्षमता बढ़ाने के निर्देश के जारी किए थे. इसी के तहत गुरुवार को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आदेश कर दिए हैं.
ऑक्सीजन आपूर्ति सहित 18 बेड की होगी व्यवस्था
डीसी ने बताया कि श्री साई अस्पताल एवं ट्रांमा सेंटर नाहन में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए 18 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें केंद्रीय ऑक्सीजन आपूर्ति सहित 16 बेड व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित 2 बेड उपलब्ध होंगे. डीसी ने बताया कि यह निर्णय क्लीनिकल समिति के सदस्य जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. केके पराशर व प्राचार्य नाहन मेडिकल काॅलेज ने श्री साई अस्पताल में निरीक्षण करने के उपरांत समिति द्वारा किए गए सिफारिश के बाद लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने दैनिक आधार पर उपयोग हो रहे उपकरणों के अनुसार श्री साई अस्पताल में बेड के शुल्क निर्धारित किए है, जिसमें वेंटिलेटर के साथ ऑक्सीजन सप्लाई सहित दैनिक भोजन की व्यवस्था सहित 8 हजार रुपये तय किए गए हैं.