हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानकारी छिपाकर सिरमौर पहुंच रहे लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर, DC ने जारी की चेतावनी - DC Sirmour RK Paruthi

बीते दिनों सिरमौर में एक दंपति दिल्ली से जानकारी छिपाकर पहुंच गया था. जिसके बाद डीसी सिरमौर ने चेतावनी जारी करत हुए जिला वासियों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें, जिससे समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें. साथ ही इस तरह के मामले सामने आने के पास ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

dc sirmour rk paruthi
फोटो.

By

Published : Jun 27, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 6:40 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला की सीमा तीन राज्यों से सटी हुई है. महामारी के इस दौरा में जानकारी छिपाकर बाहरी राज्यों से सिरमौर पहुंच रहे लोगों पर जिला प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है. इस तरह के कुछेक मामले जिला प्रशासन के संज्ञान में भी आए हैं, जिन पर कार्रवाई अमल में लाई गई है.

लिहाजा सिरमौर प्रशासन ने जिला वासियों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें, जिससे समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें. साथ ही इस तरह के मामले सामने आने के पास ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिला वासियों से आग्रह किया कि जो व्यक्ति बाहर से पंचायतों व आस पड़ोस में आ रहे हैं, वह उनकी तहकीकात करें कि वह कहां से आ रहे हैं. डीसी सिरमौर ने कहा कि ऐसा देखने में आ रहा है कि लोग तथ्य छिपाकर जिला में पहुंच रहे हैं. बाद में जब रेंडम सेंपलिंग की जाती है, तो ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं.

डीसी ने कहा कि यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि इस तरह का कोई भी मामला किसी का ध्यान में आता है, तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें, जिससे ऐसे लोगों की तुरंत जांच हो सके और अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. डीसी ने साफ किया कि तथ्य छिपाकर आने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली से एक दंपति हरियाणा के यमुनानगर पहुंचा था और यमुनानगर से ई-पास के माध्यम से पांवटा साहिब पहुंच गया, जिसके बाद यह दंपति यहां कोरोना पॉजिटिव निकला. ऐसे में अब जिला प्रशासन जहां इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है, वहीं, इस दिशा में और अधिक सख्ती बढ़ा दी गई है.

पढ़ें:60 हजार की स्कूटी के लिए VVIP नंबर की 18 लाख में लगी बोली

Last Updated : Jun 27, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details