नाहन: सिरमौर जिला की सीमा तीन राज्यों से सटी हुई है. महामारी के इस दौरा में जानकारी छिपाकर बाहरी राज्यों से सिरमौर पहुंच रहे लोगों पर जिला प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है. इस तरह के कुछेक मामले जिला प्रशासन के संज्ञान में भी आए हैं, जिन पर कार्रवाई अमल में लाई गई है.
लिहाजा सिरमौर प्रशासन ने जिला वासियों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें, जिससे समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें. साथ ही इस तरह के मामले सामने आने के पास ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिला वासियों से आग्रह किया कि जो व्यक्ति बाहर से पंचायतों व आस पड़ोस में आ रहे हैं, वह उनकी तहकीकात करें कि वह कहां से आ रहे हैं. डीसी सिरमौर ने कहा कि ऐसा देखने में आ रहा है कि लोग तथ्य छिपाकर जिला में पहुंच रहे हैं. बाद में जब रेंडम सेंपलिंग की जाती है, तो ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं.