पांवटा साहिब: औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में प्रदेश का दूसरा व जिला सिरमौर का पहला सीएनजी स्टेशन शुरू हो गया है. जिसका शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने किया बता दें कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने इसे ट्रक यूनियन गोंदपुर के पास लगाया है.
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाना है हमारा लक्ष्य: डीसी सिरमौर
इससे पहले औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में में भी सीएनजी स्टेशन खोला गया है और अब पांवटा साहिब में प्रदेश का दूसरा सीएनजी स्टेशन स्थापित हो गया है. दरअसल पांवटा में वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है. इसलिए यहां पर पॉल्यूशन कम करने के लिए सीएनजी गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएंगी. इसके लिए बाकायदा वाहन निर्माता कंपनियों ने पिछले एक महीने से सीएनजी वाहनों की बुकिंग भी शुरू कर दी है.
सीएनजी वाहनों के भी लगे थे स्टॉल