हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में 15 हजार नए मतदाता डालेंगे वोट, जिला में 560 पोलिंग बूथ स्थापित

सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव में करीब सााढ़े 3 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव के मद्देनजर डीसी ललित जैन आज मीडिया से रूबरू हुए.

By

Published : Mar 11, 2019, 5:53 PM IST

बैठक को संबोधित करते डीसी सिरमौर ललित जैन

नाहनः सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव में करीब सााढ़े 3 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव के मद्देनजर डीसी ललित जैन आज मीडिया से रूबरू हुए.

बैठक को संबोधित करते डीसी सिरमौर ललित जैन

डीसी ने कहा कि सिरमौर में इस बार कुल 3 लाख 59 हजार 758 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. जिला में 560 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिन पर 2240 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी.

बैठक को संबोधित करते डीसी सिरमौर ललित जैन

इस बार सिरमौर जिला के कई पोलिंग बूथों की लाइव टेलिकास्ट भी देखी जा सकेगी. डीसी ने कहा कि जिला में करीब दो दर्जन से अधिक बूथों की बेब लाइव टेलिकास्टिंग की जाएगी, जहां की हर गतिविधि को लाइव देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो ऐसे पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, जहां सिर्फ महिला कर्मचारी ही तैनात रहेगी.

डीसी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details