हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां स्थापित की गई प्रदेश की पहली टच फ्री हैंड सेनिटाइजर मशीन, डीसी ने किया शुभारंभ

कोरोना संक्रमण को रोकने की सिरमौर जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. उपायुक्त कार्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश की पहली टच फ्री हैंड सेनीटाइजर मशीन स्थापित की गई है. ये मशीन सेंसर आधारित है, जिसके जरिए बिना मशीन को छुए ही हाथों को सेनिटाइज किया जा सकेगा.

टच फ्री हैंड सेनिटाइजर मशीन
टच फ्री हैंड सेनिटाइजर मशीन

By

Published : May 1, 2020, 5:29 PM IST

नाहन: कोरोना संक्रमण को रोकने की सिरमौर जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. उपायुक्त कार्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश की पहली टच फ्री हैंड सेनीटाइजर मशीन स्थापित की गई है. ये मशीन सेंसर आधारित है, जिसके जरिए बिना मशीन को छुए ही हाथों को सेनिटाइज किया जा सकेगा. टच फ्री हैंड सेनीटाइजर मशीन का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने स्वयं अपने हाथों को सेनिटाइज कर किया.

वीडियो रिपोर्ट

इस मशीन में आइसोप्रोपाइल अल्कोहल 70% है, जिसका प्रयोग हाथों को कीटाणु मुक्त करने के लिए किया जाता है. यह मशीन स्वचलित है और इसके नोजल के नीचे हाथ रखते ही अपने आप 3 से 5 सेकंड में सेनिटाइजर की बूंदें हाथों पर पड़ेगी.

ये मशीन एथेंस लाइफ साइंसेज के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा द्वारा बनाई गई है और इसकी क्षमता 16 लीटर की है, जिससे एक महीने तक हाथों को बड़े आराम से सेनिटाइज किया जा सकता है. ये मशीन स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, कार्यालय और दुकानों के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है. कुल मिलाकर टच फ्री हैंड सेनीटाइजर मशीन पूरी तरह से संपर्क रहित है. इससे जहां स्वच्छता बनी रहती है, वहीं किसी भी प्रकार के संक्रमण का कोई खतरा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details