हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, DC ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

पच्छाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. डीसी सिरमौर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया.

डीसी सिरमौर

By

Published : Sep 24, 2019, 7:44 PM IST

नाहन: पच्छाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर सिरमौर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. डीसी सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार दोपहर बाद बैठक की.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा उपचुनाव के शांतिपूर्ण संचालन और सभी राजनैतिक दलों एवं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहकर चुनाव में भाग लेने अपील की. बैठक के दौरान एडीसी प्रियंका वर्मा ने चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के विभिन्न खर्चो, उनके आचरण के बारे में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो से अवगत करवाया.

वीडियो

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि चुनाव के नामाकंन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. जबकि 03 अक्तूबर 2019 तक प्रार्थी अपना नामाकंन वापिस ले सकते हैं.

बता दें कि इस बैठक में जहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव के दौरान पेश आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया, वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्याओं के निपटारे के लिए जल्द एकल खिड़की का प्रावधान की बात कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details