सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में श्री रेणुकाजी-हरिपुरधार मार्ग पर बना दनोई पुल ध्वस्त हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुल उस समय ढह गया जब इस पर से चूना पाउडर से लदा ट्रक गुजर रहा था. ट्रक के चालक के जख्मी होने की सूचना मिली है. पुल टूटने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों से दूसरे रास्ते से जाने की अपील प्रशासन ने की है
60 फीसदी इलाका जिला मुख्यालय से कटा:बता दें कि संगड़ाह इलाके में चूना खदानों की वजह से यहां ट्रकों की खासी आवाजाही रहती है. पुल के ढह जाने के बाद श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र का तकरीबन 60 फीसदी इलाका जिला मुख्यालय से कट गया है. घटना रात 9:30 बजे के बाद की बताई गई है. संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई कर रही है.