हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में दनोई पुल टूटा, नाले में गिरा ट्राला, 60 फीसदी इलाका जिला मुख्यालय से कटा - bridge broken in Sirmaur

हिमाचल के सिरमौर में सोमवार रात को दनोई पुल ध्वस्त हो गया. इससे मार्ग की दोनों और जाम लग गया. हादसा उस समय हुआ जब चूना पाउडर से लदा ट्रक पुल से निकल रहा था.

सिरमौर में दनोई पुल टूटा
सिरमौर में दनोई पुल टूटा

By

Published : Apr 25, 2023, 6:42 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में श्री रेणुकाजी-हरिपुरधार मार्ग पर बना दनोई पुल ध्वस्त हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुल उस समय ढह गया जब इस पर से चूना पाउडर से लदा ट्रक गुजर रहा था. ट्रक के चालक के जख्मी होने की सूचना मिली है. पुल टूटने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों से दूसरे रास्ते से जाने की अपील प्रशासन ने की है

सिरमौर में दनोई पुल टूटा

60 फीसदी इलाका जिला मुख्यालय से कटा:बता दें कि संगड़ाह इलाके में चूना खदानों की वजह से यहां ट्रकों की खासी आवाजाही रहती है. पुल के ढह जाने के बाद श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र का तकरीबन 60 फीसदी इलाका जिला मुख्यालय से कट गया है. घटना रात 9:30 बजे के बाद की बताई गई है. संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई कर रही है.

इस सड़क का प्रयोक कर आवाजाही करें: उन्होंने बताया कि ट्रक चालक जयप्रकाश (38) घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति रेणुका जी व नाहन की तरफ जाना चाहता हो तो वह जरग- खूड़ द्राबिल- कोटी धीमान- खाला कयार सड़क मार्ग का प्रयोग करें.

पहले भी पुल में आ चुकी दरार:बता दें कि पहले भी इस पुल के एक तरफ दरार आ चुकी थी, उसके बाद मौके पर बोर्ड लगा दिया गया था कि पुल पर 9 टन से अधिक भार वाले मालवाहन न निकले, लेकिन बावजूद इसके ओवरलोडिंग पर नियंत्रण नहीं किया जा सका.

ये भी पढ़ें :सिरमौर में चलती बस से निकले टायर, जानें चालक ने सवारियों की कैसे बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details