नाहनः जिला मुख्यालय में दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर इकाई की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने की. इस बैठक में दलित समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. एससी एसटी एक्ट को और प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की गई.
दलित समाज से जुड़ी समस्याओं पर चिंता
मीडिया से बात करते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से दलितों के साथ बढ़ते अत्याचारों के मामलों पर चर्चा की गई. इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि आए दिन देश व प्रदेश में दलित समाज से जुड़े लोगों के साथ शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो बेहद चिंतनीय है.
एससी एसटी एक्ट को प्रभावी तरीके से किया जाए लागू