हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में दलित शोषण मुक्ति मंच की हुई बैठक, उठाई ये मांग - डॉ. भीमराव अंबेडकर

नाहन में दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर इकाई की बैठक आयोजित की गई. दलित शोषण मुक्ति मंच ने मांग करते हुए कहा कि एससी-एसटी एक्ट को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाना चाहिए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती जिला में संविधान दिवस के रूप में मनाई जाएगी.

Dalit exploitation liberation forum held in Nahan
फोटो.

By

Published : Apr 4, 2021, 3:34 PM IST

नाहनः जिला मुख्यालय में दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर इकाई की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने की. इस बैठक में दलित समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. एससी एसटी एक्ट को और प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की गई.

दलित समाज से जुड़ी समस्याओं पर चिंता

मीडिया से बात करते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से दलितों के साथ बढ़ते अत्याचारों के मामलों पर चर्चा की गई. इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि आए दिन देश व प्रदेश में दलित समाज से जुड़े लोगों के साथ शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो बेहद चिंतनीय है.

वीडियो.

एससी एसटी एक्ट को प्रभावी तरीके से किया जाए लागू

दलित शोषण मुक्ति मंच ने मांग करते हुए कहा कि एससी-एसटी एक्ट को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाना चाहिए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती जिला में संविधान दिवस के रूप में मनाई जाएगी. जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.

डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग

दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर ने जिला मुख्यालय नाहन स्थित महिमा पुस्तकालय परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग उठाई है. बैठक में दलित शोषण मुक्ति मंच के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे.

पढ़ें:नगर निगम चुनाव: सोलन में जनता से बोले सीएम जयराम, बस एक बार मदद कर दीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details