नाहन: विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के डाकरा गांव में प्रसूता के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. डीसी डॉ. आरके परुथी ने डाकरा गांव को हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. डाकरा गांव के साथ लगते ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी के गांव कंडईवाला, बजारी, लेही, जंगलाभूड, ग्राम पंचायत पालियों के गांव पालियों और भोगपुर सिंबलवाला सहित ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के गांव खड़को को बफर जोन घोषित किया गया है. आगामी आदेशों तक संबंधित क्षेत्र सील रहेंगे.
डीसी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती रही प्रसूता महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. संबंधित महिला 29 मई को भर्ती हुई थी, जिसकी अगले दिन डिलीवरी हुई थी. 2 जून को महिला का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट 4 जून को आई थी. रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद जहां से महिला ताल्लुक रखती थी, उस डाकरा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
साथ ही इसके आसपास की 2 पंचायतों के 8 गांवों को बफर जोन बनाया गया है. जिला दंडाधिकारी ने बताया कि आपदा की स्थिति को छोड़कर इस संपूर्ण क्षेत्र में सभी प्रकार की आवाजाही व सभी प्रकार के समारोह पर पूरा प्रतिबंध रहेगा. बर्मा पापड़ी सड़क मार्ग आवाजाही के लिए खुला रहेगा, परंतु इस क्षेत्र के भीतर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी.