नाहन: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी न केवल धार्मिक, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. खासकर गर्मी के मौसम में दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. साथ ही भगवान परशुराम व मां श्री रेणुका जी (Shree Renuka Ji)के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं का भी यहां तांता लगा रहता है.दरअसल गर्मी का मौसम चल रहा और काफी संख्या में सैलानी 3 किलोमीटर के दायरे में फैली प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं. ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने व सैलानियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वन्य प्राणी विभाग ने इस साल कुछ नए प्रयास किए ,ताकि पर्यटक यहां बार-बार पहुंच कर आनंद ले सके.
साइकिलिंग की सुविधा शुरू:वन्य प्राणी विभाग ने इस साल आसपास के इलाके में घूमने के लिए साइकिलिंग की सुविधा शुरू की है. विभाग ने यहां 10 साइकिल उपलब्ध करवाई ,जिन्हें पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी इस्तेमाल में कर सकते हैं. ऐसे में 3 किलोमीटर झील की परिक्रमा के साथ-साथ पर्यटक परशुराम ताल सहित आसपास के इलाके में साइकिल पर भ्रमण कर प्रकृति का आनंद उठा रहे. यही नहीं विभाग ने यहां 2 बैटरी संचालित वाहनों की भी व्यवस्था की गई है. इसके माध्यम से भी पर्यटकों को झील क्षेत्र, चिड़ियाघर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण करवाया जा रहा है. वैसे भी रेणुका जी झील की परिक्रमा करने को धार्मिक दृष्टि से भी उत्तम माना जाता है. ऐसे में यह सुविधा शुरू होने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी खुश है.