हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shree Renuka Ji :साइकिलिंग से कर रहे पर्यटक झील की परिक्रमा, बैटरी संचालित वाहन से प्रकृति का दीदार - Shree Renuka Ji

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी न केवल धार्मिक, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. खासकर गर्मी के मौसम में दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. साथ ही भगवान परशुराम व मां श्री रेणुका जी (Shree Renuka Ji)के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं का भी यहां तांता लगा रहता है.इसी के मद्देनजर यहां पर कुछ सविधाओं को शुरू किया गया,जिन्हें पर्यटक पसंद कर रहे हैं.

Shree Renuka Ji
Shree Renuka Ji

By

Published : May 7, 2022, 10:27 AM IST

Updated : May 7, 2022, 11:11 AM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी न केवल धार्मिक, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. खासकर गर्मी के मौसम में दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. साथ ही भगवान परशुराम व मां श्री रेणुका जी (Shree Renuka Ji)के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं का भी यहां तांता लगा रहता है.दरअसल गर्मी का मौसम चल रहा और काफी संख्या में सैलानी 3 किलोमीटर के दायरे में फैली प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं. ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने व सैलानियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वन्य प्राणी विभाग ने इस साल कुछ नए प्रयास किए ,ताकि पर्यटक यहां बार-बार पहुंच कर आनंद ले सके.

साइकिलिंग की सुविधा शुरू:वन्य प्राणी विभाग ने इस साल आसपास के इलाके में घूमने के लिए साइकिलिंग की सुविधा शुरू की है. विभाग ने यहां 10 साइकिल उपलब्ध करवाई ,जिन्हें पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी इस्तेमाल में कर सकते हैं. ऐसे में 3 किलोमीटर झील की परिक्रमा के साथ-साथ पर्यटक परशुराम ताल सहित आसपास के इलाके में साइकिल पर भ्रमण कर प्रकृति का आनंद उठा रहे. यही नहीं विभाग ने यहां 2 बैटरी संचालित वाहनों की भी व्यवस्था की गई है. इसके माध्यम से भी पर्यटकों को झील क्षेत्र, चिड़ियाघर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण करवाया जा रहा है. वैसे भी रेणुका जी झील की परिक्रमा करने को धार्मिक दृष्टि से भी उत्तम माना जाता है. ऐसे में यह सुविधा शुरू होने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी खुश है.

वीडियो

पैडल साइकिलिंग से पर्यटकों में उत्साह: पैडल साइकिलिंग की सुविधा शुरू होने के बाद पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नाहन सहित देहरादून, दिल्ली, यूपी आदि से आए पर्यटकों ने कहा कि अब यहां साइकिलिंग की सुविधा उपलब्ध होने से आनंद दोगुना हो गया. ताजा हवा के बीच प्रकृति को निहारने का आनंद कुछ ओर है. पैदल परिक्रमा के साथ-साथ वह साइकिल का भी लुत्फ उठा रहे हैं, जिससे यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का भी मौका मिल रहा है. साथ ही यह सुविधा पर्यावरण के लिए भी बेहतर है. बैटरी संचालित वाहन चालक धनवीर सिंह ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से पर्यटकों को लाभ मिल रहा,जिसे वह काफी पंसद कर रहे हैं. पर्यटकों को वह इन वाहनों के माध्यम से झील की परिक्रमा के साथ-साथ चिड़ियाघर आदि स्थानों पर लेकर जा रहे.वहीं, रोजगार भी मिल रहा है.

साइकिल का 100, बैटरी संचालित वाहन के लगेंगे 50 रुपए :वन्य प्राणी विभाग श्री रेणुका जी के वन परिक्षेत्र अधिकारी नंदलाल ठाकुर ने बताया अब यहां पर साइकिलिंग की व्यवस्था की गई है. 10 पैडल साइकिल लाई गई. प्रति साइकिल का किराया 100 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही 2 बैटरी संचालित वाहन भी लगाए गए , जिसका 50 रुपए प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया. इन सुविधाओं के मिलने के बाद पर्यटकों की संख्या यहां ज्यादा होगी और वह यहां का आनंद उठा सकेंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 7, 2022, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details