पांवटा साहिब: लॉकडाउन से हिमाचल में किसानों की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही है. एक तरफ बे मौसमी बारिश-ओलावृष्टि की मार और दूसरी तरफ कोरोना वायरस का महा प्रकोप खेतों में तैयार हुई स्ट्रॉबेरी की फसल खराब हो रही है. कुछ फसलें बॉर्डर सील होने की वजह से किसान मंडी को तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
पांवटा साहिब के पुरुवाला पंचायत में 350 सौ बीघा में लोगों ने स्ट्रॉबेरी की खेती की थी. जिसके लिए कृषि विज्ञानिक लगातार लोगों को कई प्रकार की जानकारियां घर द्वार पर दे रहे थे, लेकिन अब फसलों की यह हालत देखकर हर किसी का दिल सहम उठा है. इन किसानों को हर अपनी रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है.