नाहन: प्रदेशभर में सरकार के कर्फ्यू लगाने के फैसले के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने मंगलवार शाम पांच बजे से जिला में कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिलावासियों से अपील की है कि लोग कर्फ्यू के चलते नियमों का पूरा पालन करें और अपने घरों से बाहर न निकलें. एमरजेंसी हो, तो घर से निकलने से पहले इसकी सूचना प्रशासन को दें.
डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम पांच बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. हालांकि जिला में पिछले कल लॉक डाउन किया गया था, लेकिन इसके बावजूद महसूस किया गया कि जब तक कर्फ्यू नहीं लगाएंगे, तब तक स्थिति में सुधार नहीं आएगा.