नाहनः सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लानाबाका पंचायत में किसानों पर कुदरत की मार पड़ी है. रविवार शाम हुई बारिश व ओलावृष्टि ने क्षेत्र में कहर बरपाया है कि टमाटर की पूरी फसल तबाह हो गई है. ऐसे में किसानों की करीब तीन महीनों की मेहनत पर ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया. इससे सैंकड़ों बीघा भूमि पर लगी टमाटर की फसल तबाह हो गई है.
ओलावृष्टि के कारण टमाटर की खेती बर्बाद
हिमाचल किसान सभा की क्षेत्रीय कमेटी बागथन के संयोजक गणेश शर्मा व सहसंयोजक आशीष कुमार ने बताया कि लानाबाका पंचायत के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसानों की टमाटर की फसल नष्ट हो गई है. क्षेत्र के किसान चंद्रमनी, कमल, अमित, राजेश सहित सैकड़ों किसानों का टमाटर ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि पहले ही किसान सूखे की मार झेल रहे थे, लेकिन अब ओलावृष्टि से भारी नुकसान उठाना पड़ा है.