नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में जल्द ही क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनवाया जाएगा. इसके लिए अस्पताल राउंड पर मेडिकल काॅलेज के साथ भूमि का भी चयन कर लिया गया है. इसके बनने से यहां स्वास्थ्य सुविधाएं और अधिक बढ़ सकेगी. दरअसल कोविड और इसके जैसी संभावित महामारी से मरीजों को बचाने के उद्देश्य से ही यह सुविधा जुटाई जा रही है. 50 बेड की क्षमता वाला प्रस्तावित यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक तमाम आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगा.
इमरजेंसी में क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 50 मरीजों को एक साथ भर्ती कर उनका इलाज किया जा सकेगा. यदि कोविड जैसी आपदा रिपीट नहीं होती है, तो इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक का इस्तेमाल अन्य मरीजों को भर्ती करने के लिए रूटीन में भी किया जा सकेगा. नाहन में प्रस्तावित इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक के भवन निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग की टीम भी विजिट कर चुकी है. लिहाजा निर्माण को लेकर भूमि संबंधित डिमार्केशन, तमीमे आदि को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. इसके साथ-साथ क्रिटिकल केयर ब्लॉक को लेकर पूरी रिपोर्ट भी तैयार हो रही है, जिसे जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा.
बता दें कि प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें से 10 बेड आईसीयू सुविधा से लैस होंगे. यहां ओ.टी. (ऑपरेशन थियेटर) की सुविधा उपलब्ध रहेगी. सेंट्रल पाइप लाइन से मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. वहीं लेबर रूम सहित कई सुविधाएं इस ब्लॉक में मरीजों को मिल सकेगी. वहीं यह ब्लॉक मेडीकल काॅलेज से पूरी तरह से अलग होगा और इस भवन की अलग से ही एंट्री और एग्जिट होगी.