पांवटा साहिब:जिला सिरमौर पांवटा साहिब के मंत्रालियों के समीप क्रेशर संचालक मजदूरों का शोषण कर रहा है. जिसके चलते मजदूर व पंचायत के वार्ड मेंबर और प्रधान धरने पर उतर गए. लोगों का कहना है कि चांदी कूट रहे क्रेशर संचालक नदियों में खून पसीना बहा रहे ट्रैक्टर चालकों और मजदूरों को कम पैसे दे कर काम करवा रहे हैं और भोले भाले मजदूरों का शोषण कर मुनाफा कमा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि दस रुपये क्विंटल माल मजदूरों का निर्धारित किया गया है. नवादा के सभी क्रेशरों में दस रुपये से लेकर 16 तक मजदूरों और ट्रैक्टर चालकों को दिया जा रहा है पर यहां पर सात रुपये से ऊपर कुछ नहीं दिया जा रहा. ऐसे में मजदूरों को घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो गया है.
दरअसल पांवटा साहिब के आईआईएम सिरमौर के समीप यमुना नदी पर बने क्रेशर संचालक द्वारा 35 परिवारों के लोगों की मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं. यहां पर मजदूरी कर रहे लोगों की आजीविका का साधन मात्र यही है और क्रेशर मालिक अपने मुनाफे के चक्कर में गरीबों का शोषण कर रहे हैं.
वहीं, नितिन पाल ट्रैक्टर चालक ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा. यह धरना जारी रहेगा. इसके अलावा मजदूरों ने भी कहा कि कई बार इस बारे में क्रेशर संचालक से बात हो चुकी है पर टालमटोल कर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.