हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: बाता नदी पर बनने वाले पुल की दीवारों पर आई दरारें

बाता नदी पर बनने वाले पुल का इन दिनों काम जोरों पर हैं, लेकिन पुल का काम पूरा होने से पहले ही इसकी दीवारों पर दरारें आ गई हैं. ऐसे में इस पर भारी वाहन चलने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Bata River bridge
बाता नदी पर बना पुल

By

Published : Nov 2, 2020, 9:27 AM IST

पांवटा साहिब:चंडीगढ़ देहरादून नेशनल हाईवे 72 पर पांवटा साहिब की बाता नदी पर बनने वाले पुल का इन दिनों काम जोरों पर हैं, लेकिन पुल का काम पूरा होने से पहले ही इसकी दीवारों पर दरारें आ गई हैं, जिससे पुल के निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान पर सवाल उठ रहे हैं.

इस पर समाज सेवी अनुराग गुप्ता ने बताया कि नदी पर पुल पर दरारें आना विभाग की लापरवाही है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रशासन से की भी गई थी. इसके बाद ठेकेदारों ने उन दीवारों को ढक दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह पुल तैयार हो जाएगा. इस पर भारी वाहन चलने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

वीडियो

वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संज्ञान में भी मामला लाया गया. इस पर उन्होंने बताया कि तुरंत राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिशासी अभियंता को आदेश दिए जाएंगे कि पुल का निरीक्षण किया जाए. साथ ही पुल पर घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने पर उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने कहा कि मार्च महीने तक यह पुल तैयार किया जाएगा. इसका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details