नाहन:हाल ही में हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर सीपीआईएम ने भी सवाल उठाते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की है.
सीपीआईएम सिरमौर कमेटी के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि सीपीआईएम हाल ही में प्रदेश बीजेपी पद से डॉक्टर राजीव बिंदल के इस्तीफे पर आपत्ति दर्ज करती है. साथ ही सरकार से यह मांग करती है कि पीपी किट घोटाला, जिसे इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है, उसकी जांच राज्य सतर्कता विभाग से न करवाकर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए.