हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के विरोध में CPI(M) का नाहन में हल्ला बोल, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी

खाद्य वस्तुओं सहित पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी ने मंगलवार को नाहन में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस में धरना देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

CPIM protest against rising inflation
बढ़ती महंगाई के विरोध में CPI(M) का नाहन में हल्ला बोल

By

Published : Dec 3, 2019, 6:03 PM IST

नाहन: खाद्य वस्तुओं सहित पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी ने मंगलवार को नाहन में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस में धरना देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही सिरमौर के माध्यम से 3 सूत्रीय ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेज उचित कदम उठाने की मांग की गई.

सीपीआईएम जिला कमेटी के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है. खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकार द्वारा वेट बढ़ाए जाने से कीमतें और ज्यादा बढ़ रही हैं. इसके कारण खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होना स्वभाविक सी बात है.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अलावा खाद्य वस्तुएं जैसे दाल, लहसुन, प्याज और सब्जियों की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसका एक कारण तो परिवहन का महंगा होना और दूसरा इस तरह की खाद्य वस्तुओं के भंडारण का सरकार द्वारा उचित प्रबंध न करना है. हिमाचल सरकार भी लगातार रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. सीपीआईएम ने इस मामले में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाने की मांग की है.

इस दौरान सीपीआईएम ने यह भी ऐलान किया है कि अगर जल्द इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: PWD के अधिशासी अभियंता पहुंचे पांवटा थाने, नई बिल्डिंग का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details