हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राकेश सिंघा ने हाथरस मामले पर घेरी सरकार, कहा: देश के हालात देख मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू - माकपा नेता

विधायक राकेश सिंघा अपने निजी कार्य से जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचे थे. यहां उन्होंने जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, वहीं बातचीत में केंद्र व यूपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

Rakesh Singha
राकेश सिंघा

By

Published : Oct 4, 2020, 2:38 PM IST

नाहन: ठियोग के विधायक एवं वरिष्ठ माकपा नेता राकेश सिंघा ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. नाहन में राकेश सिंघा ने कृषि विधेयकों, मजदूरों की स्थिति व हाथरस कांड पर सरकार को खरी खोटी सुनाई है. विधायक ने वर्तमान हालातों को देख सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाया है.

ठियोग के विधायक एवं माकपा नेता राकेश सिंघा ने कहा कि एक ऐसे समय में जब देश में कोरोना के हालात है, तो उस सूरत में केंद्र सरकार का पूरा रूख जनता विरोधी होता जा रहा है. पूरी अर्थ व्यवस्था की चक्की खड़ी हो गई है. जीडीपी दुनिया के सारे मुल्कों की तुलना में सबसे नीचे चला गया है.

वीडियो.

तमाम मजदूरों के अधिकारों को एक झटके में सरकार ने खत्म कर दिया. ये अच्छी बात है कि गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि आप 8 से 12 घंटे का दिन नहीं कर सकते. ये गुस्सा अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि 3 कृषि विधेयक कानून में तब्दील कर दिए गए. इससे पूरी खेती भी तबाह होगी और किसान भी तबाह होगा.

माकपा नेता ने कहा कि वर्तमान में देश के हालात देख लगता है मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राकेश सिंघा ने कहा कि इन सभी मसलों के बीच 14 सितंबर को हाथरस कांड हो गया. इस पूरे में सरकार का पूरा तंत्र बेचारी गरीब महिला के पक्ष में नहीं खड़ा हो रहा है, लेकिन दूसरा तंत्र पीड़िता के साथ अत्याचार करने वालों के साथ खड़ा हो रहा है. ये मिल मिलाकर उत्तरी भारत सहित देश में सारे मसले एक साथ जुड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें:हाथरस मामला : उत्तर प्रदेश सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details