हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड:19 कालाअंब में बरती जा रही पूरी सावधानी, हर व्यक्ति का रखा जा रहा पूरा रिकॉर्ड - entrance gate of Himachal

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा के साथ सटे हिमाचल के प्रवेश द्वार कालाअंब में भी इंटरस्टेट नाके पर पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी सावधानी बरती जा रही है. रेड जोन से आने वाले लोगों को पहले की तरह इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में ही रहना पड़ेगा.

covid 19
कालाअंब

By

Published : Jul 13, 2020, 1:09 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने कुछ नियम बनाकर प्रदेश की सीमाओं को खोल दिया है, लेकिन निर्धारित नियमों के मुताबिक सीमा पर प्रशासन की ओर से पूरी चौकसी बरती जा रही है. हरियाणा के साथ सटे हिमाचल के प्रवेश द्वार कालाअंब में भी इंटरस्टेट नाके पर पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग पूरी सावधानी बरत रहा है.

पुलिस नाके पर हर गाड़ी की जांच कर रही है. वहीं, बाहर से आने वाले लोगों का पूरा रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार रेड जोन से आने वाले लोगों को पहले की तरह इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में ही रहना पड़ेगा. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर जिला में आने वाले व्यक्तियों के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हाई रिस्क कोविड शहरों से आने वाले व्यक्ति को पेड क्वारंटाइन सुविधा या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में रहना होगा.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा या फिर बाहर से आने वाला व्यक्ति 3 दिन पहले अपना कोविड टेस्ट करवाएं और उसके बाद ही उन्हें हिमाचल की सीमा के भीतर घुसने दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव हो, तो संबंधित व्यक्ति के आने में कोई आपत्ति नहीं है. संबंधित व्यक्ति को क्वारंटाइन के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

डीसी ने कहा कि यह सब की सामूहिक जिम्मेदारी भी बनती है कि आस-पड़ोस में बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना अगर प्रशासन तक न पहुंचे या पहुंचने में देरी हो, तो उसकी तहकीकात करें और सूचना प्रशासन को दें.

डीसी ने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी वर्कर संबंधित व्यक्ति के घर के बाहर क्वारंटाइन का पोस्टर लगाएं. सबी लोग सचेत रहें और इस संक्रमण से बचने का प्रयास करें. कुल मिलाकर सिरमौर जिला की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है और हर एक वाहन व व्यक्ति की पूरी जांच के बाद ही उसे सीमा में दाखिल होने दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details