पांवटा साहिब: गन्ने का सीजन अक्टूबर माह से शुरू हो जाता है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर पांवटा साहिब का गन्ने तैयार किए गए गुड़ और शक्कर का सवाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चखते हैं.
बता दें कि गन्ने की पेराई का सीजन अधिकतर राज्यों में अक्टूबर में शुरू हो जाता है. हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में भारी मात्रा में करने का उत्पाद होता है तो वहीं, गुड़ और शक्कर बनाने वाले चर्खी संचालकों की बात करें तो इस बार उनके काम में भी मंदी आई है. इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले गन्ने का कारोबार बहुत फीका है.
पांवटा साहिब में हैं गन्ने के लिए चार तोल कांटे
पांवटा में गन्ने के लिए चार तोल कांटे हैं. यह तोल कांटे पांवटा साहिब के घुत्तनपुर, बद्रीपुर, भूंगरनी व खोड़ोवाला में लगेंगे. इन तोल कांटों में किसान अपना गन्ना तुलवाकर शुगर मिल को सौंपते हैं.
पांवटा साहिब में कुल 3.50 लाख क्विंटल गन्ना पैदा किया जाता है. जिसमें से 2 लाख क्विंटल चर्खियों में बेचा जाता है और एक लाख गन्ना शुगर मिल में बेचा जाता है. बाकी 50 लाख गन्ना लोकल जूस के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
दाम की बात की जाए तो चर्खियों में गन्ना ₹200 से लेकर ₹250 तक खरीदा जाता है, जबकि शुगर मिल में ₹316 खरीदा जाता है. पांवटा साहिब के अधिकांश क्षेत्रों में गन्ने का उत्पादन किया जाता है.
सबसे ज्यादा सूर्या कॉलोनी हीरपुर भेड़ेवाला तारूवाला, दून घाटी, भोपपुर कॉलेज रोड, करनाल रोड, सूरजपुर, अजोली शिवपुर मानपुर, फूलपुर, भुगनी आदि में ज्यादा पैदा किया जाता है.
शिलाई के प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 1 क्विंटल गुड़ बेचने के लिए लेकर थे, लेकिन इस बार ना तो ज्यादा ठंड पड़ी है और ना ही कारोबार बढ़ा है.
पांवटा साहिब में पंजाब हरियाणा उत्तराखंड के साथ-साथ विदेशों से भी लोग यहां पर गुड़ का स्वाद चखने के लिए पहुंचते हैं और यहां से पैकेट बनाकर विदेशों में गुड़ पहुंचाया जाता है. शुद्ध गुड़ होने की वजह से यहां पर डिमांड ज्यादा है.
पिछले वर्ष 100 क्विंटल गुड़ बिका था