हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: पांवटा साहिब में तैनात कोरोना वॉरियर्स निभा रहे अपना कर्तव्य - हिमाचल में कोरोना वायरस का कहर

कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए पांवटा साहिब में तैनात कोरोना वॉरियर्स अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. दो पहिया वाहन चालकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. लाइसेंस अन्य दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Corona Warriors
कोरोना वॉरियर्स

By

Published : Apr 22, 2020, 4:14 PM IST

पांवटा साहिब: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए हिमाचल प्रदेश में अघले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. हालांकि कर्फ्यू में सशर्त थोड़ी सी ढील दी गई है बावजूद इसके लोग लॉकडाउन में भी लोग घर देवभूमि हिमाचल और उत्तराखंड बॉर्डर के समीप पुलिस 24 घंटे नाके पर तैनात रहती है. सिरमौर में लॉकडाउन के दूसरे चरण में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. खासकर हॉटस्पॉट चिह्नित पंचायतों में पुलिस का कड़ा पहरा है.

वहीं, पांवटा साहिब में भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. कर्फ्यू में मिली छूट के दौरान बेवजह बाजार को निकलने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खासकर दो पहिया वाहन चालकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. लाइसेंस अन्य दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.

वीडियो.

वाहन चालकों से भी सामाजिक दूरी रखते हुए लगभग एक मीटर दूर से ही पूछताछ की जा रही है. बेवजह आने वालों को वापस घर भेजा जा रहा है. शहर में भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए ड्रोन कैमरे से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है.

पांवटा साहिब के बेहराल बॉर्डर में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से आ रहे वाहनों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस हर व्यक्ति की एंट्री कर रही है. सभी स्थानों पर पुलिस तैनात है. आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.

वहीं, आयुर्वेदिक डॉक्टर की टीम भी यमुना बैरियर और बेहराल बैरियर पर तैनात है. बाहरी राज्यों से पहुंच रहे लोगों के पहले सेनिटाइजर से हाथ साफ कराकर टेंपरेचर देखा जा रहा है. उसके बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंं:कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details