हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन मेडिकल कॉलेज में कोरोना कर्मवीरों का सम्मान, राजपूत सभा ने बरसाए फूल - sirmour news

सिरमौर राजपूत सभा ने नाहन मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे कोरोना वॉररियर्स को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर सम्मानित किया. जिला राजपूत सभा के पदाधिकारी एडवोकेट विपिन ठाकुर ने महाराणा प्रताप जयंती की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना वॉरियर्स का आभार व्यक्त किया.

nahan medical college
राजपूत सभा ने नाहन मेडिकल कॉलेज के कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फुल

By

Published : May 9, 2020, 7:15 PM IST

नाहनः महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर शनिवार को जिला सिरमौर राजपूत सभा ने नाहन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया और इस मुश्किल वक्त में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया. कोरोना की जंग में नाहन मेडिकल कॉलेज में भी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई व सुरक्षा कर्मियों को राजपूत सभा के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मान दिया.

वहीं, कोरोना वॉरियर्स ने भी राजपूत सभा द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए उनका धन्यवाद किया. खास बात यह रही कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए राजपूत सभा के चंद पदाधिकारी ही इस कार्य के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में पहुंचे थे.

जिला राजपूत सभा के पदाधिकारी एडवोकेट विपिन ठाकुर ने महाराणा प्रताप जयंती की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना वॉरियर्स का आभार व्यक्त किया. विपिन ठाकुर ने कहा कि वैसे तो सभा द्वारा हर वर्ष महाराणा प्रताप जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन वर्तमान में कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है.

वीडियो.

ऐसे में सभा ने निर्णय लिया कि महाराणा प्रताप की जयंती पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाए, जो कि दिन-रात अपने परिवारों से दूर रहकर समाज की सुरक्षा कर रहे हैं. इसी के तहत नाहन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया गया. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इसी तरह कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाते हुए राजपूत सभा द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से मुश्किल की इस घड़ी में डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं और लोग भी विभिन्न तरीकों से इनका लगातार हौसला बढ़ा रहे हैं.

पढ़ेंःबिलासपुर जिला अस्पताल में लगा ऑटो सेनिटाइजर मशीन, जल्द ही और जिलों में होगी स्थापित

ABOUT THE AUTHOR

...view details