नाहन: सिरमौर के लिए राहत भरी खबर है. जिला में एक साथ छह मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. जिला में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर महज आठ रह गई है. उपायुक्त डॉ. आरके परूथी और सीएमओ डॉ. केके पराशर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को मात देने वाले सभी लोगों को अब घर भेजा जा रहा है.
सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है, लेकिन इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी कहीं अधिक है. सोमवार को 78 नए सैंपल, 6 फॉलोअप और 1 रिपीट सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जांच के बाद 77 नए सैंपल, 1 रिपीट सैंपल और 6 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
ताजा मामलों में ठीक हुए लोगों में एक 20 वर्षीय युवक, एक 23 वर्षीय युवक, 35 और 46 वर्षीय पुरुष के साथ एक 53 वर्षीय पुरुष शामिल है. सभी ने लगभग 15 दिनों में कोरोना को मात दी है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला में 6 और मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जिनमें 20 से 53 वर्ष के लोग शामिल हैं. आयुष किट और डाइट प्लान के परिवर्तन के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. पहले जो मरीज 25 दिनों में ठीक हो रहे थे, वह अब 10 से 15 दिनों में स्वस्थ हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब जिला में 8 एक्टिव केस बचे हैं.