नाहन: जिला मुख्यालय नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला अब कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है. अब तक यहां से 42 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा जिला प्रशासन के निर्देशों पर संबधित क्षेत्र में व्यापक स्तर पर स्थानीय लोगों की सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.
दरअसल इस क्षेत्र से गर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब यहां से 10 मामले एक साथ सामने आए थे, तभी प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया था और व्यापक स्तर पर सैंपलिंग करने का निर्णय लिया. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें तैनात की गई. अब तक करीब 350 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग यहां से हो चुकी है. वहीं, सोमवार को भी गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी रही.
वहीं, जिला प्रशासन के मुताबिक अब धीरे-धीरे यहां पॉजिटिव मामले कम होते जा रहे हैं, लेकिन अब भी यहां से 20 से 25 मामले और पॉजिटिव आने की संभावना है. लिहाजा प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ-साथ संयम रखने की भी अपील की है.