नाहनः उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के साथ सटे सिरमौर जिला में भी तेजी से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. हालात यह है कि अब प्रतिदिन 50 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
500 का आंकड़ा पार कर चुके हैं एक्टिव केस
वर्तमान में जिला में एक्टिव केस की संख्या भी 500 का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं व्यापक स्तर पर सैंपलिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है. हालांकि संक्रमण से बचाव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग हर संभव कदम उठा रहा है. कोरोना की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ जिला के अस्पतालों में क्या व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, इसको लेकर बातचीत में सीएमओ सिरमौर ने विस्तार से जानकारी दी.
554 एक्टिव केस
जिले के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि अभी तक जिला में 1 लाख 3 हजार 626 की सैंपलिंग हो चुकी है. वर्तमान में जिला में 554 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 13 संक्रमित मरीज सीएचसी कोविड हेल्थ सैंटर सराहां में उपचाराधीन हैं. 3 मेडिकल काॅलेज नाहन में भर्ती हैं. शेष मरीजों को होम आइसालेशन में रखा गया है.
रिपोर्ट मिलते ही बीएमओ स्तर पर होती है अगली कार्रवाई