हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से राहतः सिरमौर में 92 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट, अब तक 13,706 लोगों ने जीती जंग - Sirmour latest news

सिरमौर के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने विस्तार ने बताया कि जिला सिरमौर में वर्तमान समय में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत, पॉजिटिविटी रेट 10.3 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर करीब 1.26 प्रतिशत है. सीएमओ ने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक 1 लाख 42 हजार 773 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से अब तक 14,744 लोग पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने बताया कि इनमें से 13,706 लोग कोरोना से जंग जीत दे चुके हैं

92-percent-corona-recovery-rate-in-sirmaur
92-percent-corona-recovery-rate-in-sirmaur

By

Published : Jun 2, 2021, 5:31 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वर्तमान समय में जिला में कोरोना का रिकवरी रेट करीब 92 प्रतिशत पहुंच गया है, जोकि राहत की बड़ी बात है.

दरअसल मई माह में जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ गई थी और रिकवरी रेट भी काफी कम हो चुका था. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जिला में कुछ प्रभावी कदम उठाए, जिसकी बदौलत कोरोना रिकवरी रेट में अब तेजी से इजाफा हुआ है.

सिरमौर में वर्तमान समय में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत

इस संबंध में जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने विस्तार ने बताया कि जिला सिरमौर में वर्तमान समय में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत, पॉजिटिविटी रेट 10.3 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर करीब 1.26 प्रतिशत है. सीएमओ ने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक 1 लाख 42 हजार 773 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से अब तक 14,744 लोग पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने बताया कि इनमें से 13,706 लोग कोरोना से जंग जीत दे चुके हैं और 187 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वर्तमान में जिला में केवल 851 एक्टिव केस मौजूद है.

वीडियो.

स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन 1900 लोगों की सैंपलिंग का रखा लक्ष्य

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी है. सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन 1900 लोगों की सैंपलिंग का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि वर्तमान समय में प्रतिदिन केवल 11-12 सौ लोगों की सैंपलिंग हो पा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक सैंपलिंग करवा कर विभाग का सहयोग करें, ताकि कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के प्रमोट हुए छात्रों को अंक दिए जाने का फार्मूला किया तैयार, आज जारी होगी अधिसूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details