नाहन: जिला सिरमौर के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब गांवों में भी कोरोना की स्थिति में सुधार आ रहा है. रिकवरी रेट में बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी दर में कमी के चलते पंचायतों में भी कोरोना का ग्राफ गिर रहा है. केवल 45 पंचायतें ही अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल हैं, जहां पर 5 से अधिक कोरोना के मामले हैं.
सिरमौर प्रशासन ने जिला की 259 पंचायतों को 3 श्रेणियों में विभाजित किया है. अब संक्रमण से मुक्त होने वाली पंचायतों की संख्या बढ़कर 113 तक पहुंच गई है, जबकि 101 पंचायतों में अब भी संक्रमण के 5 से कम केस हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने पंचायतों को अति संवेदशील, संवेदनशील व सामान्य तीनों श्रेणियों में बांटा है. एक समय ऐसा था जब जिले की 40 पंचायतों में कोरोना का एक भी मामला नहीं था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 113 हो गई है.
पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स गठित