हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में प्रसूता भी पाई गई कोरोना पॉजिटिव, गुरुवार को ही हुई थी अस्पताल से छुट्टी - कोरोना पॉजिटिव महिला को भेजा घर'

सिरमौर में एक साथ सात कोरोना संक्रमित मामलों से हड़कंप मच गया है. वहीं, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ना भी लाजमी है. सात मामलों में एक प्रसूता भी हैं.

corona virus cases found in simour
सिरमौर में एक साथ सात कोरोना संक्रमित मामले

By

Published : Jun 4, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:12 AM IST

नाहन: सिरमौर में एक साथ सात कोरोना संक्रमित मामलों से हड़कंप मच गया है. वहीं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ना भी लाजमी है. सात मामलों में एक प्रसूता भी है.

नाहन तहसील की बर्मा पापड़ी पंचायत के ढाकरा गांव की रहने वाली इस महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गर्भवती महिला की हालत काफी गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था. 31 मई को महिला ने सिजेरियन के बाद नवजात को जन्म दिया. इसके बाद प्रसूता को 1 जून को नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया. 2 जून को उसे स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया. 4 जून को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

इससे पहले 2 जून को ही कोरोना टेस्ट लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि डिलीवरी के दौरान महिला अपनों से भी संपर्क में रही. सिजेरियन के दौरान डॉक्टरों की टीम सहित पैरा मेडिकल स्टाफ भी महिला के संपर्क में रहा.

सूत्रों से यह भी पता चला है कि डॉक्टरों सहित अन्य मेडिकल स्टाफ ने ओटी में सिजेरियन के बाद जनरल ड्यूटी भी दी. अब मेडिकल कालेज में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि महिला के संपर्क में कौन कौन लोग रहे. बताया यह भी जा रहा है कि महिला अपने चेकअप के लिए मई माह में ही अस्पताल आई थी.

उधर मेडिकल कालेज में एमएस डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. प्रसूता किस-किस के संपर्क में रही, इसका पता लगाया जा रहा है. इसको लेकर मीटिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि महिला का कोरोना सैंपल 2 जून को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details