हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मां-बेटी सराहां कोविड सेंटर शिफ्ट, पिता-बेटा भी आइसोलेट - Corona positive in paonta

पावंटा साहिब में दिल्ली के रेड जोन से लौटी कोरोना पॉजिटिव मां-बेटी को सिविल अस्पताल सराहां में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव महिला के पति व बेटे को भी यहीं पर आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. दोनों को अलग-अलग एंबुलेंस में पांवटा साहिब से सराहां अस्पताल के लिए भेजा गया.

mother and daughter of paonta sahib
सिविल अस्पताल, सराहां

By

Published : May 14, 2020, 4:34 PM IST

Updated : May 14, 2020, 7:37 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब की हरि ओम कॉलोनी से कोरोना पॉजिटिव पाई गई मां-बेटी को जिला प्रशासन ने सिविल अस्पताल सराहां में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव महिला के पति व बेटे को भी यहीं पर आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. दोनों को अलग-अलग एंबुलेंस में पांवटा साहिब से सराहां अस्पताल के लिए भेजा गया.

संक्रमित मां-बेटी चार मई को दिल्ली से लौटीं हैं और तभी से वो होम क्वारंटाइन में ही रह रही थी. दरअसल जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों के रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों की अपने स्तर पर रैंडम सैंपलिंग का निर्णय लिया था, जिसके तहत 706 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जानी है, जिसमें से 541 की सैंपलिंग की जा चुकी है. इसी सैंपलिंग में से मां-बेटी दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाए गए. वहीं पिता-बेटे के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

वीडियो

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मां-बेटी चार मई को दिल्ली से लौटी थी. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन बाहरी राज्यों से आए सभी लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए थे, जिसमें यह दोनों कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.

डीसी ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है. जबकि बेटी सात साल की है. मां-बेटी सहित परिवार के चारों सदस्यों को पच्छाद उपमंडल के सिविल अस्पताल सराहां में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया गया है, जहां पर उनका उपचार होगा. गौरतलब है कि जिला में अब तक चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से दो लोग ठीक हो चुके हैं और बुधवार देर रात पॉजिटिव पाए गए मां-बेटी उपचाराधीन है.

Last Updated : May 14, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details