नाहन:सिरमौर जिला में अब होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का आयुर्वेद पद्धति से भी इलाज किया जाएगा. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने नाहन शहर के 2 वार्ड आयुर्वेदिक विभाग को सौंपे हैं, जिसके तहत विभाग ने करीब 200 कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची तैयार की है.
दरअसल कोविड-19 आयुष अस्पताल नाहन में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आयुर्वेद विभाग के पास दवाओं की खेप पहुंच गई है, जिन्हें अब चयनित वार्ड में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को उपलब्ध करवाया जाएगा. संक्रमित मरीजों के लिए 17 प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं होंगी, जिन्हें लक्षणों के अनुसार मरीजों को घर द्वार तक ही पहुंचाया जाएगा.
विभाग के पास 17 किस्म की दवाइयां पहुंची हैं
कोविड-19 आयुष चिकित्सालय नाहन में तैनात आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रमोद पारिक ने बताया कि संक्रमित लोगों के इलाज के लिए विभाग के पास 17 किस्म की दवाइयां पहुंची हैं, जिनके माध्यम से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा.