पांवटा साहिब: दुनिया में कोरोना की दूसरी स्ट्रेन का खतरा छाया हुआ है वहीं, हिमाचल में पंचायती चुनाव के माहौल के बीच कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रदेश सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते सरकारी कार्यक्रमों से लेकर निजी समारोहों में लोगों की संख्या तय की हुई है, लेकिन खुद सरकारी नुमाइंदे कोविड को लेकर सरकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे.
बात चाहे शुक्रवार को शिमला में अटल जयंती के मौके पर खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम की हो या फिर सिरमौर जिले से कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी का नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन में भाग लेना, हर जगह कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां
यूं तो सरकार ने किसी भी सरकारी कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा करने से मनाही है, लेकिन चुनावी माहौल के बीच खुद बीजेपी सरकार के मंत्री ही इन नियमों की पालना नहीं कर रहे. पांवटा साहिब में पंचायती राज चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन एसडीएम ऑफिस के बाहर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाती भीड़ जमा रही.
इस भीड़ में हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी भी शामिल रहे. नामांकन के दौरान बाकायदा ऊर्जा मंत्री के पुरुवाला स्कूल के प्रांगण में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.
इस जनसभा में 50 से अधिक लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से अधिकतर लोग कोविड के सबसे जरूरी नियम मास्क पहने नहीं हैं. खुद मंत्री जी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ है. ऐसा ही नजारा नामांकन के दौरान स्थानीय निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम कार्यालय के बाहर भी दिन भर देखने को मिला.