हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, डीसी ने बताई वजह - स्वास्थ्य विभाग सिरमौर

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में 247 मामले एक्टिव हैं. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई है कि कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के बावजूद भी लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर कहीं न कहीं चूक कर रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग बिना मास्क के ही जा रहे हैं.

number of corona infected
फोटो.

By

Published : Apr 9, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 10:29 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते रोज गुरूवार को एक ही दिन में 61 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि जिला में एक्टिव केस की संख्या भी 247 तक पहुंच गई है. तेजी से बढ़ते संक्रमण का एक बड़ा कारण जिला प्रशासन ने लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो न करना भी बताया है. लिहाजा प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने की अपील की है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर ने दी जानकारी

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में 247 मामले एक्टिव हैं. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई है कि कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के बावजूद भी लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर कहीं न कहीं चूक कर रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग बिना मास्क के ही जा रहे हैं.

डीसी ने जिलावासियों से की अपील

डीसी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि अपने आप व अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाना चाहते हैं, तो घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें. सोशल डिस्टेंसिंग व हैंड वाशिंग का भी ध्यान रखेंगे तो संक्रमण से बचाव संभव है.

जिला सिरमौर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले

बता दें कि जिला सिरमौर में पिछले कई दिनों से रोजाना 3 दर्जन से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संक्रमण से बचाव को लेकर हर संभव कदम उठा रहा है. लिहाजा संक्रमण की रोकथाम को लेकर लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए

Last Updated : Apr 9, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details