नाहनः सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते रोज गुरूवार को एक ही दिन में 61 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि जिला में एक्टिव केस की संख्या भी 247 तक पहुंच गई है. तेजी से बढ़ते संक्रमण का एक बड़ा कारण जिला प्रशासन ने लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो न करना भी बताया है. लिहाजा प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने की अपील की है.
डीसी सिरमौर ने दी जानकारी
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में 247 मामले एक्टिव हैं. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई है कि कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के बावजूद भी लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर कहीं न कहीं चूक कर रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग बिना मास्क के ही जा रहे हैं.
डीसी ने जिलावासियों से की अपील