नाहन:प्रदेश भर में जहां कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, वहीं जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले 8 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. सभी लोगों की मौत नाहन में उपचार के दौरान हुई है.
रिकवरी रेट बेहतर
सिरमौर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिले में रिकवरी रेट बेहतर है, लेकिन पॉजिटिव मामलों में फिलहाल ज्यादा गिरावट नहीं आई है. संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है. कोरोना से सिरमौर में अब तक 163 लोगों की मौत हो चुकी है. मई माह के 24 दिनों में 95 लोग कोरोना के चलते जिदंगी की जंग हार चुके हैं.
531 सैंपल की जांच
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिला में कुल 531 सैंपलों की जांच की गई. विभिन्न उपमंडलों से 119 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 212 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या 1669 हो गई है.
क्या कहते हैं सीएमओ डॉ. केके पराशर
सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि सोमवार को जिला में 8 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ा है. मृत्यु दर में इजाफा हो रहा है, हालांकि रिकवरी रेट में सुधार आ रहा है. पॉजिटिव मामलों की संख्या में भी ज्यादा गिरावट नहीं आई है. ऐसे में लोगों को लगातार कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की जरूरत है.
ये भी देखें- 8 साल का सेवाकाल पूरा करने वाले पार्ट टाइम क्लास 4 कर्मचारियों को तोहफा, बनेंगे दैनिक वेतन भोगी