नाहनःप्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी कोरोना बेलगाम होता नजर आ रहा है. जिला में संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में ही जिला में 147 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.
अप्रैल माह में अब तक 19 दिनों के भीतर 999 लोग संक्रमित हो चुके हैं. मार्च के बाद अप्रैल में सिरमौर जिला में बढ़ी कोरोना की रफ्तार ने प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता को बढ़ा दिया. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना प्रोटोकाॅल को सख्ती से फाॅलो करने की अपील की है.
स्थिति गंभीर, कोरोना प्रोटोकाॅल फाॅलो करें लोग
सिरमौर के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रतिदिन 800 लोगों की सैंपलिंग हो रही है. पिछले 24 घंटे में जिले में 147 एक्टिव केस सामने आए हैं. इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. सीएमओ ने बताया कि पूरे मार्च माह में जहां 490 एक्टिव मामले जिला में पाए गए थे. वहीं, अप्रैल माह में अभी तक 999 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. इससे साफ है कि कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं.
मौत के आंकड़े में भी वृद्धि
जिला में संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. अब तक जिला में 44 लोग संक्रमण के चलते दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकाॅल को फाॅलो करने का आग्रह कर रहा है.
ये भी पढ़ें:परीक्षाओं को स्थगित करने पर CM जयराम ने दिया बयान, कहा- सोशल मीडिया नहीं करेगा तय एग्जाम