हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सर्दियों में कोरोना का बढ़ सकता है प्रकोप, बच्चों-बुजुर्गों का रखना होगा खास ख्याल

ठंड में कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ गया है. विशेषज्ञों की माने तो सर्दियों में कोरोना वायरस ज्यादा देर तक जीवित रहता है. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है

कोरोना से बच्चों का बचाव
कोरोना से बच्चों का बचाव

By

Published : Oct 12, 2020, 9:32 AM IST

पांवटा साहिब: बदलता मौसम हर उम्र के लोगों को बीमार कर देता है ठंडे मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियां अक्सर जकड़ लेती हैं. बदलते मौसम में सबसे ज्यादा इसकी चपेट में बच्चे और बुजुर्ग आते हैं. वायरल और दूसरी बीमारियों से बचाने के लिए उनका खास ध्यान रखना पड़ता है.

इस बार की ठंड में कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ गया है. विशेषज्ञों की माने तो सर्दियों में कोरोना वायरस ज्यादा देर तक जीवित रहता है. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मामलों में पूरे देश में इजाफा हो रहा है. हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां पर भी कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

वीडियो

पांवटा साहिब के वरिष्ठ डॉक्टर अमिताभ जैन ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोगों के प्रति डर खत्म होता जा रहा है. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का अनुसरण करने की अपील की है.

मॉनसून में और उसके बाद वातावरण में नमी रहती है. ऐसे में वायरस के जीवित रहने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए गर्म वस्तुओं का सेवन और सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा तभी इस वायरस से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details