पांवटा साहिब: बदलता मौसम हर उम्र के लोगों को बीमार कर देता है ठंडे मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियां अक्सर जकड़ लेती हैं. बदलते मौसम में सबसे ज्यादा इसकी चपेट में बच्चे और बुजुर्ग आते हैं. वायरल और दूसरी बीमारियों से बचाने के लिए उनका खास ध्यान रखना पड़ता है.
इस बार की ठंड में कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ गया है. विशेषज्ञों की माने तो सर्दियों में कोरोना वायरस ज्यादा देर तक जीवित रहता है. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मामलों में पूरे देश में इजाफा हो रहा है. हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां पर भी कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.