नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 20 फरवरी को ईएसआई अस्पताल की आधारशिला रखी जाएगी. विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. बिंदल ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
दरअसल, प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्र की दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई. 20 फरवरी को यहां केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ईएसआई अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. अस्पताल की मांग पर बताते हुए विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि ये मांग दशकों पुरानी है, जो आज तक पूरी नहीं हो पाई थी. इशारों इशारों में बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस 70 सालों में नहीं कर पाई, प्रदेश सरकार ने 1 साल में कर दिखाया.
बिंदल ने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने नाहन को सिर्फ 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिये हैं, जबकि जयराम सरकार ने नाहन को 1 साल में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक ईएसआई अस्पताल दिलवाया है.
बता दें कि ईएसआई अस्पताल खुलने से औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में करीब 30 हजार कामगारों को लाभ मिलेगा. उद्योगों में मजदूरों का ईएसआई और पीएफ लगातार काटा जाता है, लेकिन चिकित्सा सुविधा मजदूरों को नहीं मिल पाती है और उन्हें इलाज के लिए पड़ोसी राज्य में जाना पड़ता है.
विस अध्यक्ष ने कहा कि शुरुआती चरण में ये ईएसआई अस्पताल 30 बिस्तर वाला होगा, जिसे बाद में 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया जाएगा.
बहरहाल, अभी ये देखना बाकि है कि अस्पताल बनकर कब तैयार होता है और मजदूरों को इसकी सुविधा कब मिल पाती है.