नाहन: एक तरफ देश में कोरोना संक्रमितों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार के साथ कंटेनमेंट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं.
जिला प्रशासन ने शनिवार को कई कंटेनमेंट जोन से संबंधित आदेश जारी किए है. नाहन नगर परिषद के वार्ड नंबर-1, 2, 4, 7, 11 व 12 के अलावा विकास खंड की ग्राम पंचायत काला अंब के मोगीनंद को क्षेत्रों में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने के आदेश जारी किए हैं.
नाहन शहर के वार्ड नंबर-1, 2, 4, 7, 11 व 12 के शेष क्षेत्र को बफर जोन में तब्दील किया गया है. वहीं, मोगीनंद गांव का भी शेष क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है. वहीं, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों के एक ही स्थान पर इक्कठा होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और उन्हें अपने घरों में ही रहना होगा.