पावंटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के कफोटा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का सरकारी भवन निर्माण कार्य बीते दो-तीन वर्षों से अधर में लटका हुआ है. गांव के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्थानीय नेताओं को इस बारे में कई बार अवगत करवाया, लेकिन समस्या जस की तस है. कफोटा आईटीआई भवन का कार्य अधर में लटका हुआ है.
पढ़ें:वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए
निजी भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र
छात्रों को मजबूरन निजी भवन में पढ़ना पड़ रहा है. इससे उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों और अध्यापकों का भी कहना है कि बीते वर्षों से उन्हें निजी भवन में कक्षाएं लगानी पड़ रही हैं. छात्रों ने बताया कि निजी भवन में जगह कम होने के कारण पूरी कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं.